मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Urban Body Election 2022: इंदौर में BJP के बाद Congress ने भी जारी की 84 उम्मीदवारों की सूची, एक वार्ड किया होल्ड - Indore Congress एक वार्ड किया होल्ड

इंदौर में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने भी शुक्रवार देर रात अपने 84 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 71 को कांग्रेस ने होल्ड पर किया था. यहां कई दावेदार होने के कारण पार्टी विचार-विमर्श करके अधिकृत नाम घोषित करेगी. इस बार कांग्रेस में उन लोगों को भी टिकट दिए गए हैं, जो हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए. (After BJP Congress released list) (Indore Congress list of 84 candidates) (Indore Congress held one ward)

Indore Congress list of 84 candidates
Indore Congress की 84 उम्मीदवारों की सूची

By

Published : Jun 18, 2022, 3:33 PM IST

इंदौर।बीते चार बार से इंदौर में भाजपा की परिषद रहने के कारण कांग्रेस के स्थानीय नेता काफी उपेक्षित रहे हैं. यही वजह है कि इस बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनथ नेहर वार्ड में सर्वे को आधार बनाते हुए जीतने वाले दावेदारों को टिकट में प्राथमिकता दी है. यही वजह है कि महापौर के उम्मीदवार घोषित होने के बाद भी आखिरी समय तक कांग्रे, इंदौर जैसे महत्वपूर्ण शहर में अपने वार्ड स्तर पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई थी.

बीते चुनाव से कांग्रेस ने लिया सबक :बीते चुनाव में यही स्थिति रहने के कारण कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ा था. इस बार कांग्रेस ने पूरी तैयारी और एकजुट होकर मैदान में उतरने का फैसला किया.भाजपा की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने भी अपनी सूची जारी कर दी. अब दोनों सूचियों के जारी होने के बाद दोनों ही पक्षों के नेता अपने नामांकन दाखिल करेंगे.

Indore Congress की 84 उम्मीदवारों की सूची
Indore Congress की 84 उम्मीदवारों की सूची
Indore Congress की 84 उम्मीदवारों की सूची

MP Urban Body Election 2022: महापौर और पार्षद के नामांकन भरने की अंतिम तारीख आज, जानिए चुनाव से जुड़ी पूरी डिटेल्स

रोमांचक होगा हर वार्ड में चुनाव :इसके बाद वार्ड में चुनावी जीत के लिए घमासान मचेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय के स्पष्ट निर्देश है कि कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो पाए. इसके बावजूद इस बार दोनों ही दल जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे. इससे लगभग हर वार्ड में रोचक पूर्ण चुनाव होने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details