इंदौर।कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (devi ahilya vishwavidyalaya) ने 15 जून के बाद यूजी (UG) फाइनल ईयर, पीजी (PG) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराने का फैसला लिया है. परीक्षा के संबंध में तय किया गया है कि परीक्षा के 1 माह के भीतर परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रेणु जैन ने बताया है कि परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पेपर तैयार करने का भी काम पूरा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ओपन बुक के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा. राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के आधार पर परीक्षाओं की तैयारियां की गई हैं. बकौल कुलपति, बीते दिनों कुलाधिपति राज्यपाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी जिसमें परीक्षाओं के संबंध में भी चर्चा की गई थी. परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर कुलाधिपति महोदया को जानकारी भी दी गई है.
Selfie लो, Corona भगाओ: 'मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार' Campaign शुरु, Corona Free परिवार के साथ ली जाएगी सेल्फी
- ऐसे रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जून-जुलाई माह में अलग-अलग समय पर ओपन बुक के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. परीक्षाओं के आयोजन के 1 माह के भीतर परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. यह परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जाएगी जिसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अपलोड किए जाएंगे. एक साथ सभी प्रश्नपत्रों को अपलोड किया जाएगा जिसके पश्चात छात्रों को इनकी उत्तर पुस्तिका तैयार कर जमा करानी होगी और इसके लिए छात्रों को 1 सप्ताह का समय दिया जाएगा.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के मुताबिक, 15 जून के लगभग यूजी फाइनल ईयर और पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. जिसमें BA, B.COM, BSC फाइनल ईयर और M.com, MSC चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शामिल है. शेष परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में किया जाएगा. अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक समस्त परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए भी तैयारी की जा रही है.