मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल में इंदौर के जू में आई बहार, यहां अब करें अफ्रीकन जेब्रा कपल का दीदार

Indore Zoo African Zebra couple : इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में सैलानियों को नई सौगात मिली है. यहां एनिमल एक्सचेंज के तहत गुजरात के जामनगर से अफ्रीकन जेब्रा का जोड़ा लाया गया है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं.

African Zebra couple reached in Indore Zoo
इंदौर के जू में करें अफ्रीकन जेब्रा कपल का दीदार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 7:55 PM IST

इंदौर के जू में करें अफ्रीकन जेब्रा कपल का दीदार

इंदौर।इंदौर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में नया साल 2024 नई खुशियां लेकर आया है. प्राणी संग्रहालय में अब सैलानियों को एक नया मेहमान जोड़ा देखने को मिलेगा. प्राणी संग्रहालय में अफ्रीकन जेब्रा का एक जोड़ा एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाया गया है. इसके बदले प्राणी संग्रहालय ने व्हाइट टाइगर दिया है. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार प्राणी संग्रहालय में आने वाले सैलानियों को अब यहां अफ्रीकन जेब्रा भी देखने को मिलेगा.

जामनगर भेजा व्हाइट टाइगर :डॉ. उत्तम यादव के अनुसार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात के जामनगर जुलाजिकल पार्क से ये अफ्रीकन जेब्रा की जोड़ी लाई गई है. इसके बदले प्राणी संग्रहालय द्वारा व्हाइट टाइगर सौंपा गया है. लंबे समय से प्राणी संग्रहालय में अफ्रीकन जेब्रा लाने के प्रयास किए जा रहे थे. प्राणी संग्रहालय में अफ्रीकन जेब्रा लाने का प्रयास करीब 3 साल पहले शुरू किया गया था. शुरुआती दौर में मुंबई के वीरमाता जीजाबाई भोसले प्राणी संग्रहालय से इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था. अन्य प्राणी संग्रहालय को भी इसका प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें जामनगर जुलाजिकल पार्क के साथ एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यह जेब्रा का जोड़ा लाया गया है.

ALSO READ:

यहां दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव :महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम में प्राणी संग्रहालय द्वारा केवल व्हाइट टाइगर दिया गया है. वहीं जेब्रा लाने के लिए प्राणी संग्रहालय प्रबंधन को किसी भी राशि का खर्च नहीं करनी पड़ी. बता दें कि कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी व दुर्लभ प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. यहां सांपों के लिए एक विशेष सांप घर बनाया गया है, जिसमें अलग-अलग दुर्लभ प्रजातियों के सांपों को रखा गया है. यहां पहुंचने वाले सैलानी दुर्लभ प्रजाति के जानवरों से रूबरू हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details