मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा के सरपंच को इंदौर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार - aerodrum police

इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने हरियाणा के एक सरपंच को अवैध हथियार के साथ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी सरपंच को एरोड्रम पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से मिली एक पिस्टल और सात जिंदा कारतूस को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं.

aerodrum-police-arrested-haryana-sarpanch-with-illegal-weapon-in-indore
एरोड्रम पुलिस ने किया हरियाणा के सरपंच को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2020, 5:09 PM IST

इंदौर।शहर की एरोड्रम पुलिस ने एयरपोर्ट प्रबंधक की सूचना पर हरियाणा के एक सरपंच को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को एक पिस्टल और कुछ कारतूस मिला है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम वीरेंद्र शर्मा बताया. उसने बताया कि वो हरियाणा का रहने वाला है. वो उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए आया था. दर्शन करने के बाद वो वापस हरियाणा लौट रहा था. पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

एरोड्रम पुलिस ने किया हरियाणा के सरपंच को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
जब एरोड्रम पुलिस ने हरियाणा पुलिस से पूरे मामले में जानकारी ली तो हरियाणा पुलिस ने भी माना कि वीरेंद्र शर्मा हरियाणा का सरपंच है. उसके पास जो हथियार मिला है उसका लाइसेंस सिर्फ हरियाणा राज्य के लिए है, लेकिन आरोपी वीरेंद्र शर्मा पिस्टल लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर में आ गया, जिसके कारण वो अवैध हथियारों की गिनती में आ गया. जिसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से मिले पिस्टल और सात कारतूस जब्त कर लिए गए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details