हरियाणा के सरपंच को इंदौर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार - aerodrum police
इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने हरियाणा के एक सरपंच को अवैध हथियार के साथ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी सरपंच को एरोड्रम पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से मिली एक पिस्टल और सात जिंदा कारतूस को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं.
एरोड्रम पुलिस ने किया हरियाणा के सरपंच को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
इंदौर।शहर की एरोड्रम पुलिस ने एयरपोर्ट प्रबंधक की सूचना पर हरियाणा के एक सरपंच को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को एक पिस्टल और कुछ कारतूस मिला है. वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम वीरेंद्र शर्मा बताया. उसने बताया कि वो हरियाणा का रहने वाला है. वो उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए आया था. दर्शन करने के बाद वो वापस हरियाणा लौट रहा था. पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.