इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा तक्षशिला परिसर स्थित यूटीडी विभागों में विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं. इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को सीईटी की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. कोरोना वायरस महामारी के चलते बिगत वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी के आधार पर प्रवेश न लेकर मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया गया था, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय सीईटी के आधार पर ही प्रवेश देने की योजना बना रहा है.
- शिक्षाशास्त्र में प्रवेश के लिए सीईटी का आयोजन
विश्वविद्यालय वर्ष 2021-22 के नवीनतम शिक्षाशास्त्र में प्रवेश के लिए इस बार सीईटी का आयोजन कर सकता है, हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी को लेकर तैयारियां शुरू भी कर दी गई हैं. वहीं, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.