मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जरुरी काम के लिए ही मिलेगा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश - Indore news

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए प्रशासनिक संकुल में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 9, 2021, 4:16 AM IST

इंदौर।शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अब तक 50 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नालंदा परिसर की व्यवस्था में बदलाव किया है. अब यहां बगैर किसी महत्वपूर्ण कार्य के छात्रों के कैंपस में प्रवेश नहीं मिलेगा. जिन छात्रों को अति आवश्यक कार्य हैं केवल उन्हें ही प्रशासनिक संकुल में प्रवेश दिया जाएगा.

  • बिना मास्क छात्रों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए प्रशासनिक संकुल में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं. विश्वविद्यालय के मुताबिक, मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है.

9-11वीं की मुख्य परीक्षा और 10-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के लिए निर्देश जारी

  • ऑनलाइन आवेदन करने की दी जा रही है सलाह

विश्वविद्यालय ने छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से विश्वविद्यालय प्रशासनिक संकुल न पहुंचते हुए किसी भी समस्या पर ऑनलाइन आवेदन करने की बात कही जा रही है, ताकि छात्र संक्रमण से बच सकें और उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पडे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details