इंदौर।शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अब तक 50 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नालंदा परिसर की व्यवस्था में बदलाव किया है. अब यहां बगैर किसी महत्वपूर्ण कार्य के छात्रों के कैंपस में प्रवेश नहीं मिलेगा. जिन छात्रों को अति आवश्यक कार्य हैं केवल उन्हें ही प्रशासनिक संकुल में प्रवेश दिया जाएगा.
- बिना मास्क छात्रों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए प्रशासनिक संकुल में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं. विश्वविद्यालय के मुताबिक, मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है.