इंदौर। कोरोना महामारी का असर हर ओर दिखाई दे रहा है, जहां सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. वहीं बच्चों की शिक्षा पर भी महामारी का खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है. वर्तमान में जहां परीक्षाओं पर इस महामारी का असर पड़ा था वहीं अब प्रवेश प्रक्रिया पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
आरटीई को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा की गई प्रवेश प्रक्रिया शुरू राज्य शासन द्वारा प्रदेश के गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया कराए जाने को लेकर राइट टू एजुकेशन (RTE) योजना के तहत स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है. ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते बच्चा पढ़ाई से वंचित ना हो.
वर्तमान में स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है. वहीं आईटीआई को लेकर भी राज्य शासन द्वारा अब तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि जिले में आरटीई को लेकर सीट लॉक करने का काम शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है.
शिक्षा विभाग के बीआरसी राजेंद्र सिंह तवर के अनुसार सीट लॉक करने का काम जून माह में पूरा कर लिया गया था. वहीं प्रवेश प्रक्रिया और अन्य प्रक्रियाओं को लेकर राज्य शासन द्वारा अब तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, जैसे ही राज्य शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं तभी आगामी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जुलाई माह के अंत तक इस प्रक्रिया को लेकर आगामी आदेश आने की संभावना जताई जा रही है.