मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगस्त में शुरू हो सकती है कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा अनिवार्य

कोरोना महामारी के बाद अगस्त में कॉलेज में नए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसके लिए कॉलेजों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.

अगस्त में शुरू हो सकती है कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया
अगस्त में शुरू हो सकती है कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया

By

Published : Jul 10, 2021, 11:06 PM IST

इंदौर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अनलॉक के बाद प्रदेश भर में अलग-अलग महाविद्यालयों में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. राज्य शासन के निर्देशों के आधार पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही अगस्त माह में नए शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित किए जाने की बात भी कही जा रही है.

वर्तमान में विश्व विद्यालयों में विभिन्न विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इन परीक्षा के परिणाम 31 अगस्त तक जारी करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिए गए हैं. परीक्षा परिणाम अगस्त में जारी करने के बाद नवीनतम शिक्षा सत्र शुरू किया जा सकता है. नए शिक्षा सत्र के लिए महाविद्यालयों में अगस्त माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही है. अगस्त माह के दूसरे सप्ताह से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही है. प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए तारीख तय नहीं की गई है.

प्रवेश प्रक्रिया में अधिकतम कार्य होंगे ऑनलाइन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए शिक्षा सत्र के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश प्रक्रिया के अधिकतम कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे. शिक्षाविद डॉ. एसएल शर्मा के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों के पंजीयन फीस के भुगतान और अन्य कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे. ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जहां छात्रों को सुविधा मिलेगी वहीं भीड़ भी महाविद्यालयों में एकत्र नहीं होगी. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. वहीं प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों के दस्तावेज सत्यापन के लिए भी सुविधा प्रदान की जाएगी.

प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- लव जिहाद के मामले में कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

मेरिट के आधार पर आयोजित की जाएगी प्रवेश प्रक्रिया

नवीनतम शिक्षा सत्र में आयोजित की जाने वाली प्रवेश प्रक्रिया में निजी और शासकीय महाविद्यालय में मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश के लिए अलग-अलग चरण आयोजित किए जाएंगे.जिनमें छात्रों के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी.मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा वही प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइड लाइन का विशेष तौर पर पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details