मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेजुएशन में एडमिशन शुरू, छात्रों की सुविधा के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क - admission open in davv indore

इंदौर में विभिन्न महाविद्यालयों में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई. यह प्रवेश प्रक्रिया 20 अगस्त तक जारी रहेगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कि इस बार उन्हें छूट दी गई है.

help desk
हेल्प डेस्क

By

Published : Aug 5, 2020, 8:24 PM IST

इंदौर।रजिस्ट्रेशन निर्देशों के बाद आज प्रदेश भर में स्नातक (bachelors) की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. इंदौर में भी विभिन्न महाविद्यालयों में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई. यह प्रवेश प्रक्रिया 20 अगस्त तक जारी रहेगी. वहीं स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगी. प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन कराने की बात कही गई है.

सभी शासकीय एवं निजी महाविद्यालय में आज से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. प्रवेश प्रक्रिया को लेकर महाविद्यालयों में भी विशेष व्यवस्था की गई है. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालयों में कोरोनावायरस के लिए गाइडलाइन का भी विशेष तौर पर पालन किया जा रहा है. प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए जहां छात्रों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कि इस बार उन्हें छूट दी गई है.

फीस जमा करने के दौरान ही ऑटोमेटिक उनके दस्तावेजों का सत्यापन हो जाएगा, लेकिन छात्रों की सुविधा के लिए विभिन्न महाविद्यालयों में हेल्पडेस्क भी तैयार की गई है. शहर के होलकर कॉलेज में एडमिशन के लिए एक कमेटी निर्धारित की गई है वहीं छात्रों को होने वाली तकलीफों को ध्यान में रखते हुए छात्रों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क तैयार की गई है, जिसमें छात्रों को प्रवेश संबंधित जानकारी प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details