मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महा वैक्सीनेशन अभियान: इंदौर में पहले दिन 3 लाख डोज लगाने का लक्ष्य, प्रशासन ने पूरी की तैयारी - इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह

21 जून से महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है. जिसके लिए इंदौर प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. 1 हजार 74 वैक्सीनेशन सेंटर्स में तमाम व्यवस्थाएं रहेंगी. खजराना गणेश और रंजीत हनुमान मंदिर कैंपस में भी भव्य वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.

maha vaccination abhiyan in indore
पहले दिन 3 लाख डोज लगाने का लक्ष्य

By

Published : Jun 20, 2021, 4:13 PM IST

इंदौर।कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से 21 जून से महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है. इंदौर प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. रविवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में एक बैठक भी ली. जिसमें महा अभियान कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने जानकारी दी कि पहले दिन इंदौर में तीन लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. जिसे प्राप्त कर लिया जाएगा. वहीं इसके अलावा 1 हजार 74 वैक्सीनेशन सेंटर्स में तमाम व्यवस्थाएं भी की गई हैं. मतदान केंद्र की तरह वैक्सीनेशन सेंटर में व्यवस्था होगी.

1074 वैक्सीनेशन बनाए, मंदिर में भी लगेगा टीका

इस महा वैक्सीनेशन अभियान में 4 हजार कर्मचारी-अधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी. जिसमें जिले के सभी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एडीएम, असिस्टेंट कमिश्नर, जोनल अधिकारी, पुलिस विभाग, नगरी निकाय से जुड़े लोग शामिल हैं. कोई भी व्यक्ति अपने घर के नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकेगा. खास बात यह है कि इंदौर के दो प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश और रंजीत हनुमान मंदिर कैंपस में भी भव्य सेंटर बनाए गए हैं. मंदिर प्रबंधन ने इसके लिए खुद अनुमति दी है. 21 से 30 जून तक चलने वाले इस वैक्सीनेशन महा अभियान में उम्मीद है कि 92 से 95 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिले में कुल 1 हजार 74 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं.

प्रशासन ने पूरी की तैयारी

महा टीकाकरण अभियान: Collector ने बांटे पीले चावल और कहा ये !

वैक्सीनेटेड लोगों को मिलेगा कंसेशन

महा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर इंदौर बस एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है. वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने पर यात्रियों को एक तरफ की यात्रा फ्री दी जाएगी. साथ ही रेस्टोरेंट-होटल में भी वैक्सीन लगवाने वालों के लिए डिस्काउंट जारी किया गया है. इंदौर के मॉल संचालकों ने भी लकी ड्रॉ का आयोजन किया है, जिसमें कई तरह के आकर्षक इनाम शामिल हैं. इस सभी सुविधाओं का लाभ सिर्फ उन्हें मिल सकेगा जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है. निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि वैक्सीनेशन में मानसून या बरसात का खलल न पड़े इसके लिए निगम द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर तक आने-जाने के लिए बसों का इंतजाम भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details