मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 टन बादाम-पिस्ता पर चला सरकारी बुल्डोजर, मिठाई बनाने में किया जा रहा था उपयोग

मिलावट और दूषित खाद्य पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान में जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने इंदौर के पालदा क्षेत्र में स्थित ड्राई फ्रूट के एक थोक विक्रेता के प्रतिष्ठान से 10 टन दूषित ड्राई फ्रूट्स बरामद किया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

सड़े और बदबूदार ड्रायफ्रूट्स से बनाई ज रही थी मिठाई

By

Published : Oct 23, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 12:41 AM IST

इंदौर। त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है. जिसे ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग उन दुकानदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है, जो मिलावटी मिठाई या दूषित खाद्य पदार्थ ग्राहकों को बेच रहे हैं. जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने इंदौर के पालदा क्षेत्र स्थित ड्राई फ्रूट्स के थोक विक्रेता के यहां छापा मारा है. इस दौरान टीम ने दुकान से दूषित ड्राई फ्रूट्स बरामद किया है. जिन्हें मौके पर ही नष्ट करने की कार्रवाई की गई.

10 टन बादाम-पिस्ता पर चला सरकारी बुल्डोजर

खराब ड्राई फ्रूट्स की सूचना मिलने पर एसडीएम अंशुल खरे और मुख्य खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, खाद्य एवं औषधि विभाग, नगर निगम की संयुक्त टीम शहर के पालदा क्षेत्र में स्थित हिम्मत नगर इलाके में महाकाल ट्रेडिंग कम्पनी पहुंची. इस दौरान टीम ने ड्राई फ्रूट्स के गोदाम और फैक्ट्री की जांच पड़ताल की.

जांच में लगभग 10 टन सड़ा और बदबूदार बादाम, पिस्ता जब्त किया गया. टीम ने ड्राई फ्रूट्स को मौके पर ही नष्ट करने के आदेश एसडीएम अंशुल खरे ने निगम अधिकारियों को दिए. जिसके बाद प्रशासनिक बुल्डोजर ने ड्राई फ्रूट्स को रौंद डाला. प्रशासन को सूचना मिली थी कि इन ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल मिठाई बनाने में किया जा रहा है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

Last Updated : Oct 24, 2019, 12:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details