मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चॉकलेट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, जिला प्रशासन और निगम की संयुक्त कार्रवाई - इंदौर चॉकलेट फैक्ट्री

सर्चिंग के दौरान पालदा क्षेत्र में एक चॉकलेट फैक्ट्री में इंदौर जिला प्रशासन, नगर निगम, खाद्य विभाग और पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान निगम ने फैक्ट्री पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है.

Action in the chocolate factory
चॉकलेट फैक्ट्री में कार्रवाई

By

Published : Jul 8, 2020, 5:16 PM IST

इंदौर।देशभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है, मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इधर इंदौर में कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम लापरवाही करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में अनलॉक होने के बाद जो फैक्ट्री चालू हो गई है उन पर लगातार सर्चिंग अभियान चल रहा है.

फैक्ट्री पर छापा

इधर सर्चिंग के दौरान पालदा क्षेत्र में एक चॉकलेट फैक्ट्री में इंदौर जिला प्रशासन, नगर निगम और खाद्य विभाग सहित पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. दरअसल जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर कोविड-19 के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, शिकायत पर मौके पर पहुंची टीम ने भारी गंदगी के बीच चॉकलेट और टॉफी बनते हुए पाया, जिस पर नगर निगम की टीम ने 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है.

वहीं कार्रवाई के दौरान मिलावटी ग्लूकोस की आशंका के चलते खाद्य विभाग की टीम ने 5 सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते फैक्ट्री मालिक पर भी कार्रवाई करने की बात अधिकारी कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details