मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निरस्त परीक्षाओं को फिर से कराने की तैयारी में जुटा प्रशासन, जारी किए निर्देश - Higher Education Department

कमिश्नर उच्च शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षाओं को लेकर निर्देश जारी किए हैं. साथ ही राज्य शासन ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी की है.

Administration busy in preparing for revoked examinations
निरस्त परीक्षाओं को फिर से कराने की तैयारी में जुटा प्रशासन

By

Published : Aug 14, 2020, 4:49 PM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां उच्च शिक्षा विभाग की कई परीक्षाओं को निरस्त कर दिया था. वहीं अब निरस्त परीक्षाओं को कराने के लिए राज्य शासन एक बार फिर तैयारियों में जुट गया है. परीक्षाओं को लेकर गुरुवार शाम राज्य शासन ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी की है.

राज्य शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को लेकर शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कमिश्नर उच्च शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चर्चा की. चर्चा के दौरान परीक्षाओं को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की गई.

वहीं परीक्षा के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की गई. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा के अनुसार राज्य शासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश जारी किए हैं. आने वाले दिनों में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग भी पूरे मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेगा.

राज्य शासन ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए जहां गाइडलाइन जारी की है. वहीं प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं. विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक संपूर्ण परीक्षाएं आयोजित कराई जाए. वहीं अक्टूबर माह तक सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details