मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने बनाया है ये गाना - मतदाता,

शासन लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. इंदौर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष गाना तैयार कराया गया है.

administration

By

Published : Mar 28, 2019, 8:43 PM IST

इंदौर| प्रशासन लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. इंदौर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष गाना तैयार कराया गया है. यह गाना सोशल मीडिया और अन्य जगहों के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा. वहीं मतदान में इस बार महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी प्रशासन प्रयास कर रहा है.

प्रशासन ने बनाया है ये गाना

दरअसल ये गाना "मतदान की है पूरी तैयारी नर से आगे होगी नारी" की थीम पर बनाया गया है. अपर कलेक्टर नेहा मीणा ने निर्वाचन संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि यह गाना निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष तौर पर तैयार कराया गया है. जिसे आज लॉन्च किया गया है. वहीं इसे वीडियो के रूप में भी तैयार कराया जा रहा है. साथ मतदाताओं को बताया जाएगा की हमारा एक वोट देश के भविष्य के लिए किस तरह आवश्यक है.

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन तरह-तरह के जागरुकता अभियान चला रहा है. वहीं अनेक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अधिक मतदान करा कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहा है. साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान नामावली में नाम जोड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से मतदाता सूची से छूट गए नामों को जोड़ने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details