इंदौर। दीपावली के मद्देनजर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट मोड में है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पटाखे की दुकानों का निरीक्षण किया. लोग दिवाली शांति से मना सकें, इसलिए पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से तमाम बंदोबस्त पूरे कर दिए गए हैं.
दीपावली पर अलर्ट मोड में प्रशासन, देर रात तक किया निरीक्षण - इंदौर न्यूज
दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशसान ने पूरी तैयारियां कर ली है.
दीपावली पर अलर्ट मोड में प्रशासन
दीपावली पर्व को लेकर जहां पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट है. देर रात तक आला अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया और जिला प्रशासन के अधिकारी देर रात फटाका दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं दमकल की टीम के साथ आग बुझाने के संबंधित क्या-क्या उपकरण बाजार में होना चाहिए इसकी भी जानकारी ली गई.अधिकारियों ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम होने की बात कही है.