इंदौर। रंग पंचमी के दौरान शहर में निकलने वाली ऐतिहासिक परंपरागत गेर के स्वागत के लिए पूरा शहर तैयार है. गेर में हजारों की संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं. इससे पहले ही जिला प्रशासन इतने बड़े कार्यक्रम को देखते हुए कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिनको सामान्य सर्दी खासी और बुखार है वह लोग किसी भी कीमत पर गेर में शामिल ना हो.
गेर को लेकर प्रशासन अलर्ट, 'जिन लोगों को सर्दी, खासी हो वो गेर में ना हो शामिल'
इंदौर में रंग पंचमी के मौके पर ऐतिहासिक परंपरागत गेर निकाला जाता है. कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिनको सामान्य सर्दी खासी और बुखार है. वह लोग किसी भी कीमत पर गेर में शामिल ना हो.
बता दें कि गेर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आज इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव, डीआईजी रूचि वर्धन और नगर आयुक्त आशीष सिंह राजवाड़ा पहुंचे थे. जहां तीनों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित गेर को लेकर सारी तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर लोकेंद्र जाटव ने बताया कि परंपरागत तरीके से गेर का आयोजन होगा. उसमें कोई बदलाव नहीं किया है. हर साल की तरह गेर निश्चित मार्ग से गुजरेगी. वहीं गेर में इस बार अत्याधुनिक आईटी का भी उपयोग करके सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का प्रयास है. हाई रिवोलेशन कैमरे का उपयोग किया जायेगा.
वहीं कार्यक्रम में ड्रोन के द्वारा पूरा कवरेज किया जायेगा, ताकि कोई असामाजिक तत्व किसी तरह का कृत्य करने की कोशिश ना करें. वहीं कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के उपरांत भी लोगों में काफी उत्साह है और बड़े स्तर पर लोगों को समिलित करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं लोगों से अपील करेत हुए कहा कि ऐसे जितने भी लोग जिन्हें सर्दी खासी या बुखार के लक्षण है वो गेर में शामिल ना हो.