मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुंडों के अवैध मकानों पर चला निगम का बुलडोजर, कई मकान ध्वस्त - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इंदौर में गुंडों के बढ़ते आतंक को नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहा है, गुंडा अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही. शनिवार को संयुक्त टीम ने शेख मुख्तियार नामक गुंडे द्वारा अवैध तरीके से ग्रीनबेल्ट पर किए गए निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की.

Indore Municipal Corporation
निगम की कार्रवाई

By

Published : Nov 21, 2020, 12:36 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गुड़ों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, शनिवार को नगर निगम पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शेख मुख्तियार नामक गुंडे के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया. शेख मुख्तियार ने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध रूप से गोडाउन बना रखा था, पूर्व में भी शेख मुख्तियार के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिसमें उसके अवैध निर्माणों को तोड़ा गया था.

निगम की कार्रवाई
शेख मुख्तियार ने एलआईजी लिंक रोड पर अवैध रूप से राधिका कुंज कॉलोनी में कब्जा कर लिया था, और कई अवैध निर्माण किए थे, इस कॉलोनी में शेख मुख्तियार के 15 से अधिक अवैध निर्माण हैं, जिसे निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया है.


पहले भी हो चुकी है शेख मुख्तियार पर कार्रवाई

इससे पहले भी शेख मुख्तियार के खिलाफ पुलिस और नगर निगम कार्रवाई कर चुका है, शेख मुख्तियार उस समय चर्चा में आया था, जब उसने एक नाबालिक को कमोड का गंदा पानी पिलाने का कृत्य किया था और उसका वीडियो वायरल होने के बाद वह पुलिस की निगाहों में आया था, पिछले वर्ष भी नगर निगम की टीम ने इस क्षेत्र में 6 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया था.

शेख मुख्तियार पर दूसरी बड़ी कार्रवाई

17 साल के लड़के का मुंह कमोड में डालकर चर्चाओं में आने वाला गुंडा शेख मुख्तियार के अवैध साम्राज्य पर नगर निगम पहले भी कार्रवाई कर चुका है. गत वर्ष की गई कार्रवाई के दौरान जब अतिक्रमण को मुक्त कराया गया था, तो लोगों ने यहां पर पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे. एक बार फिर गुंडे ने अवैध रूप से ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा कर लिया था, फिलहाल शेख मुख्तियार जेल में बंद है, और पुलिस आर्थिक रूप से उसे पूरी तरह से खत्म करने में लगी हुई है.

प्रशासन के द्वारा गुंडों के साम्राज्य को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है, वहीं इस कार्रवाई के दौरान आने वाले खर्च को भी इन्हीं गुंडों से वसूला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details