इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गुडों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, शनिवार को नगर निगम पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पांचवे दिन भी खजराना थाना क्षेत्र के 4 बदमाशों पर कार्रवाई की. इन बदमाशों ने कई अवैध अतिक्रमण किए थे जिन्हें नगर निगम के बुलडोजरों ने जमींदोज कर दिया.
इंदौर में पुलिस के द्वारा तैयार गुंडों के लिस्ट के अनुसार लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर खजराना थाना क्षेत्र के 4 लिस्टेड बदमाश नवाब खान, शादाब खान, अकरम खान और फरहान खान के अवैध निर्माणों को नगर निगम के बुलडोजर द्वारा जमींदोज किया गया. इस दौरान नगर निगम अधिकारियों की वहां मौजूद लोगों से तीखी बहस भी हुई. यह सभी लिस्टेड बदमाश हैं जिन पर कई थाना क्षेत्रों में अपराध दर्ज है. पुलिस ने इससे पहले भी नगर निगम प्रशासन के साथ मिलकर बदमाशों पर अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई थी.