इंदौर. इंदौर के छत्रीपुरा (Chhatripura) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आदिवासी समाज की एक युवती का विवाह 8 लाख रु और मटन पार्टी में तय हुआ था, लेकिन युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर तीन युवक उसका अपहरण करके ले गए. पीड़ित परिवार ने जब पुलिस में मामले की शिकायत की तो पुलिस और पीड़ित परिवार में जमकर बहस हो गई. इसके बाद देर रात आदिवासी समाज ने हंगामा कर दिया जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की.
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
आदिवासी समाज के हंगामे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया, जिसके बाद जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस के मुताबिक पूरा मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. छत्रीपूरा थाना क्षेत्र के लाबरिया भैरू में रहने वाली आदिवासी युवती का राजू मचान नामक व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. वहीं परिजनों ने पुलिस पर मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए.