इंदौर।शहर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में महालक्ष्मी नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय से नागरिकता दस्तावेज दिखाने की मांग की है.
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना, कहा- अपने नागरिकता के दिखाएं दस्तावेज - नागरिकता संशोधन कानून
सीएए और एनआरसी को लेकर इंदौर शहर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर निशाना साधा.
![अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना, कहा- अपने नागरिकता के दिखाएं दस्तावेज Actress Swara Bhaskar targets Kailash Vijayvargiya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5934161-thumbnail-3x2-img.jpg)
स्वरा भास्कर ने कहा कि कुछ दिनों पहले कैलाश विजयवर्गीय ने पोहा खाने और बांग्लादेशी वाले बयान पर कहा था कि जो व्यक्ति आजीवन पोहा और जलेबी खाकर बड़ा हुआ हो, उसे अचानक पोहा बांग्लादेशी क्यों लगने लगा. अगर पोहा बांग्लादेशी है, तो जो व्यक्ति आजीवन पोहा खाकर बढ़ा हुआ है वह भी बांग्लादेशी हुआ, तो फिर कैलाश विजयवर्गीय अपनी नागरिकता के दस्तावेज दिखाएं और अगर कागज नहीं है, तो वह नागरिकता की सूची से बाहर जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जनता पर कानून लागू करने से पहले विधायक नेता अपनी नागरिकता के दस्तावेज दिखाएं.