मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजराना गणेश मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, पूजा-पाठ के बाद पुजारी के साथ ली सेल्फी - Actress Sara Ali Khan shooting in indore

अभिनेत्री सारा अली खान खजराना गणेश मंदिर में गणपति बप्पा का (Actress Sara Ali Khan worships at Khajrana temple) आशीर्वाद लेने पहुंची. सारा आजकल इंदौर में प्रोडक्शन-25 की शूटिंग कर रही हैं.

Actress Sara Ali Khan worships at Khajrana temple
खजराना मंदिर में सारा अली खान ने किए दर्शन

By

Published : Jan 17, 2022, 11:35 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 3:28 PM IST

इंदौर। अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विकी कौशल के मूवमेंट के बाद सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंची, जहां पुजारी की मौजूदगी में मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पुजारी से अपनी मौजूदगी सार्वजनिक नहीं करने का अनुरोध किया था. इंदौर में इन दिनों विकी कौशल और सारा अली अभिनीत फिल्म की शूटिंग चल रही है. सोमवार की शाम लगभग 6 बजे सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ खजराना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची.

एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किए महाकाल के दर्शन, यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत का किया दावा

सारा अली खान ने पुजारी से कही ये बात

जब पुजारी अशोक भट्ट ने पूजा के दौरान संकल्प कराते (Actress Sara Ali Khan worships at Khajrana temple) समय नाम पूछा तो सारा अली खान ने अपना वास्तविक नाम बताया. इस दौरान उन्होंने पुजारी से कहा कि पंडित जी आप मेरे यहां होने के बारे में किसी को अभी मत बताना नहीं तो भीड़ लगने से दूसरे दर्शनर्थियों को परेशानी होगी. सारा ने पुजारी से आशीर्वाद लेते हुए उनके साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान सारा और अमृता मंदिर परिसर में 10-15 मिनट तक रहीं. उनके साथ एक गार्ड भी था.

इंदौर में 'प्रोडक्शन-25' की शूटिंग

फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर में हैं, जहां पिछले 15 दिनों से इंदौर के विभिन्न जगहों पर 'प्रोडक्शन-25' की शूटिंग चल रही है, सबसे पहले फिल्म की शूटिंग इंदौर के स्नेहलतागंज में हुई. उसके बाद खजूरी बाजार के कुंवर मंडली सहित अन्य लोगों पर फिल्म की शूटिंग हुई. सोमवार को रावला में फिल्म की शूटिंग की गई. शूटिंग के लिए जब अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी.

खजराना मंदिर में पूजा करातीं सारा अली खान

महेश्वर और मांडू में भी होगी शूटिंग
सारा अली खान और विक्की कौशल इंदौर में अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग कर रहे हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में शूटिंग महेश्वर और मांडू में भी होगी. सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शूटिंग वाले स्थानों पर बाउंसरों की तैनाती की गई है. 26 जनवरी तक इंदौर में ही फिल्म की शूटिंग होगी.

Last Updated : Jan 18, 2022, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details