इंदौर।शहर में अभिनेत्री रवीना टंडन एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची. लेकिन लोगों की भीड़ में हो रही धक्का-मुक्की से वो नाराज हो गई और कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर चली गई. वहीं रवीना टंडन ने स्वच्छता के लिए शहर की तारीफ भी की.
भीड़ से नाराज हुई रवीना टंडन
बीच कार्यक्रम से चली गई रवीना
रवीना टंडन जिस शो में हिस्सा लेने के लिए शहर पहुंची थीं, वहां पर हो रही धक्का- मुक्की की वजह से उनके सर पर मामूली सी चोट लग गई थी. जिससे वो नाराज हो गई और वहां से चलीं गई. भीड़ के मंच पर पहुंचने के कारण आधे आयोजन से वे वापस लौट गई.
स्वच्छता और नमकीन के लिए की शहर की तारीफ
मीडिया से चर्चा के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन ने स्वच्छता को लेकर शहर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब आप देश के सबसे साफ शहर में आते हैं. साथ ही उन्होंने यहां के पोहा-जलेबी और नमकीन की भी तारीफ की.
सरकार को जल्द ही बिल पास करना चाहिए
देश में बच्चियों के साथ लगातार हो रही घटनाओं को लेकर अभिनेत्री रवीना ने कहा कि, 'मैं काफी टाइम से इस समस्या को लेकर बात कर रही हूं. 2012 में हुए निर्भया केस के समय से ही मेरे ट्विटर और इंस्ट्राग्राम में मैं इस तरह की बातें कर रही हूं. इसको लेकर मैंने एक पिक्चर भी बनाई थी. इसके लिए फास्टट्रैक कोर्ट होना चाहिए, जिससे ऐसे लोगों को जल्द सजा दिलाई जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर मैं लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध दर्ज करती हूं.