इंदौर। फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने इंदौर में होने वाले आईफा अवॉर्ड को लेकर कहा है कि, ये मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है.
आईफा अवॉर्ड का आयोजन इंदौर में किया जाना गर्व की बात- फिल्म अभिनेता किरण कुमार
इंदौर में होने वाले आईफा अवॉर्ड को फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात बताया है.
ये आयोजन डेली कॉलेज में किया जाना प्रस्तावित है, जिसे लेकर किरण कुमार का कहना है कि, वो भी इस कॉलेज में पढ़े हैं जिसके चलते उनके लिए यह गर्व की बात है. आईफा अवॉर्ड के चलते इंदौर के साथ-साथ प्रदेश के कलाकारों को प्रेरणा मिलेगी, जिसकी मदद से आने वाले दिनों में उन्हें कला के क्षेत्र में कई नए मौके मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आईफा अवॉर्ड से ये भी संदेश जाएगा कि, यह अवार्ड देश की सबसे क्लीन सिटी में आयोजित किया जा रहा है. अवॉर्ड समारोह में शामिल होने वाली फिल्मी हस्तियां भी यहां पहुंचेंगी.
आईफा- 2020 का आयोजन इस बार मध्यप्रदेश में किया जा रहा है. इसका मुख्य आयोजन प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में मार्च के अंतिम सप्ताह किया जाएगा. आईफा को लेकर प्रदेश भर में कलाकारों में काफी उत्साह है, वहीं फिल्मी हस्तियां भी इसे बहुत अच्छा मान रही है.