इंदौर। शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल परिसर का है, जहां एक शख्स की एक्टिवा चोरी हो गई थी, मौके पर पहुंचे एक्टिवा मालिक ने अपनी एक्टिवा पहचान ली और चोर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. बता दें कि चोर ने मुसाखेड़ी क्षेत्र से एक्टिवा चुराई थी.
हत्थे चढ़ा एक्टिवा चोर, मालिक ने बरसाए थप्पड़ - beating
इंदौर में मुसाखेड़ी क्षेत्र से वाहन चोरी कर ले गए चोर की एमवाय हॉस्पिटल में अपना वाहन पहचान कर फरियादी ने चोर की जमकर पिटाई कर दी.
एक्टिवा चोर की पिटाई
चोरी के बाद चोर जब एक्टिवा लेकर एमवाय परिसर पहुंचा तो, फरियादी भी एमवाय परिसर में पहुंच गया. जहां दोनों का आमना-सामना हुआ और फरियादी ने अपनी एक्टिवा पहचान ली. जिसके बाद चोर की जमकर पिटाई कर दी.
वहीं चोर की पिटाई का ये हंगामा करीब एक घंटे तक परिसर में चलता रहा. इस दौरान चोर को फरियादी ने थप्पड़ मारे और ये पूरा नजारा मौजूद ईटीवी संवाददाता के कैमरे में कैद हो गया.