इंदौर। राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मीटिंग के बाद इंदौर पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है. इसी के तहत आने वाले दिनों में इंदौर के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही अपराधियों को इंदौर पुलिस चिन्हित कर रही है.
सीएम की सख्ती के बाद इंदौर पुलिस सक्रिय, भू-माफियाओं पर होगी कार्रवाई - एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा
इंदौर शहर में अब भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.
भू-माफियाओं पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के आईएएस, आईपीएस अधिकारियों को आला अधिकारियों के साथ मिलकर भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एक मामले में जीतू सोनी के अड्डे पर कार्रवाई को लेकर सीएम कमलनाथ ने एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा की तारीफ की थी, जिसके बाद अब ऐसे माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने कई अपराधों को अंजाम दिया है.