इंदौर। रंग पंचमी को देखते हुए इंदौर नगरनिगम की टीम ने अमानक पॉलीथीन जब्त करने की कार्रवाई की है. स्थानीय रानीपुर क्षेत्र में लगातार अमानक पॉलीथीन बिक्री की शिकायतें मिलने पर लगभग 12 दुकानों से अमानक पॉलीथीन जब्त कर दुकानदारों पर फाइन भी किया गया. दरअसल खातीपुरा व्यवसायिक क्षेत्र में अमानक स्तर की पॉलीथीन बेचने का खेल लंबे समय से चल रहा था. सूचना मिलने पर नगरनिगम की टीम ने छापामार कार्यवाही की.
अमानक पॉलीथीन बेचने वालों पर छापेमार कार्रवाई, दुकानदारों पर लगाया फाइन - Polyethylene seizure action
इंदौर नगर निगम की टीम ने अमानक पॉलीथीन जब्त की कार्रवाई की. इस कार्रवाई में लगभग 12 दुकानों से पॉलीथीन को जब्त कर दुकानदारों से फाइन भी वसूला गया. निगम अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई पॉलीथीन की गुणवत्ता निम्न स्तर की है, जो कि हानिकारक है. कार्रवाई से दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है.
कार्रवाई के बारे में पता चलने पर दुकानदारों ने पन्नी को छुपा दिया. हालांकि निगम की टीम ने चार स्थानों पर कार्रवाई करके कई किलो पॉलीथीन जब्त करने में सफलता पाई है. अधिकारियों ने बताया कि रंगपंचमी के मौके पर कुछ लोग इन अमानक पॉलीथीन में रंग वाला पानी डालकर गुब्बारे के रूप में एक-दूसरे पर फेकते हैं. जिसको लेकर कई बार दुकानदारों को समझाया भी गया, लेकिन फिर भी दुकानदार रुपए कमाने के लिए अमानक पॉलीथीन का बिक्री करते हैं.
यह पॉलीथीन निम्न स्तर की होती है, जो शहर में पूरी तरह से बैन है. कार्रवाई के दौरान आरएनटी मार्ग में सब्जियों के कोल्ड स्टोरेज से 90 किलो पॉलिथीन जब्त की गई. इस दौरान आरोपियों से 20 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला गया है.