मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू सोनी के बार डांसर की आत्महत्या का मामला, पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई

इंदौर में मोस्ट वांटेड जीतू सोनी पर कार्रवाई जारी है. पुलिस ने उसके बारे में तीन साल पहले डांसर की हुई मौत की फाइल दोबारा खोली है. इस मामले में पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है और जीतू पर एक और मामला दर्ज किया गया है.

Station Palasia, Indore
थाना पलासिया, इंदौर

By

Published : Jan 17, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 8:31 AM IST

इंदौर। पुलिस जीतू सोनी पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में तीन साल पहले जीतू के होटल 'माय होम' में आत्महत्या करने वाली महिला के मामले में जांच नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी शुरू हो गई है. आईजी के निर्देश पर चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

जीतू सोनी पर एक और मामला दर्ज

तीन साल पहले बार डांसर की संदिग्ध मौत की जांच में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों में तत्कालीन पलासिया थाना प्रभारी डीएस येवले सहित तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई हुई है. प्रधान आरक्षक गंभीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. सहायक उपनिरीक्षक एमएल कुशवाह, उप निरीक्षक एसएन पांडेय, निरीक्षक धैर्यशील येवले पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है.

जीतू सोनी के डांस बार में वर्ष 2017 में डांसर ने आत्महत्या की थी और पुलिस अधिकारियों ने आत्महत्या के इस मामले में लापरवाहीपूर्वक जांच की थी. जब तीन साल बाद पुलिस ने जीतू सोनी पर शिकंजा कसा, तो मृतका के परिजन आला अधिकारी तक पहुंचे और पूरे मामले की जनाकारी दी.

जानकारी के बाद पूरे मामले की नए सिरे से जांच की और जीतू सोनी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया. इस मामले में एक अन्य पर भी प्रकरण दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details