इंदौर। पुलिस जीतू सोनी पर लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में तीन साल पहले जीतू के होटल 'माय होम' में आत्महत्या करने वाली महिला के मामले में जांच नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी शुरू हो गई है. आईजी के निर्देश पर चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
तीन साल पहले बार डांसर की संदिग्ध मौत की जांच में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों में तत्कालीन पलासिया थाना प्रभारी डीएस येवले सहित तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई हुई है. प्रधान आरक्षक गंभीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. सहायक उपनिरीक्षक एमएल कुशवाह, उप निरीक्षक एसएन पांडेय, निरीक्षक धैर्यशील येवले पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है.