मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया बॉबी छाबड़ा पर प्रशासन का शिकंजा, अवैध गार्डन को किया ध्वस्त

चर्चित भू-माफिया बॉबी छाबड़ा पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. इंदौर में बॉबी छाबड़ा के अवैध गार्डनों पर नगर निगम ने रिमूवल की कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया.

action on illegal gardan in indore
वैध गार्डनों को किया ध्वस्त

By

Published : Dec 28, 2019, 9:42 AM IST

इंदौर।प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देशों के बाद प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. शहर के भू-माफिया बॉबी छाबड़ा के अवैध गार्डन पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उसे जमींदोज कर दिया. केसरबाग रोड स्थित घूंघट गार्डन और चोइथराम हॉस्पिटल के पास बने रिदम गार्डन पर नगर निगम ने अपनी कार्रवाई की.

भू-माफिया बॉबी छाबड़ा के ठिकानों पर कार्रवाई


नगर निगम ने एक साथ कार्रवाई करते हुए दोनों गार्डन में बने अवैध हिस्सों को ढहा दिया. इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. हालांकि भूमाफिया बॉबी छाबड़ा फरार है. नगर निगम के द्वारा बॉबी छाबड़ा के अवैध रूप से बनाए गए ठिकानों को नोटिस दिया गया था. नोटिस का समय पूरा होते ही नगर निगम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है.


घूंघट गार्डन पर की गई कार्रवाई में दो पोकलेन और दो जेसीबी की मदद से पूरे गार्डन को ध्वस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि नगर निगम के द्वारा शहर में 4 स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी. भू माफियाओं पर शुरू की गई यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिसमें अवैध रूप से बनाए गए ठिकानों को जमींदोज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details