मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की नजर, 4 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 आरोपियों के पास ब्राउन शुगर और 2 के पास भांग और पिस्टल मिली है.

illegal drug trafficking in indore
इंदौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी

By

Published : Mar 7, 2023, 5:36 PM IST

इंदौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी

इंदौर।शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. टोल नाकों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि मादक पदार्थ शहर में न लाए जा सकें. इसके साथ ही पुलिस ने नार्को हेल्प डेस्क की शुरुआत भी कर दी है. इस डेस्क पर फोन लगाकर संबंधित लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी जा सकती है. तस्करों पर नजर बनाए रखने के दौरान पुलिस ने जिले से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 आरोपियों से ब्राउन शुगर मिली है तो 2 अन्य आरोपी के पास से भारी मात्रा में भांग मिली है. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

भांग के साथ पिस्टल भी जब्त:इंदौर क्राइम ब्रांच ने नार्को हेल्पलाइन पर मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इन आरोपियों से पुलिस ने पिस्टल और 2 किलो अवैध भांग जब्त की है. पुलिस ने नशे के कारोबार पर लगाम कसने कुछ समय पहले नार्को हेल्पलाइन की शुरुआत की है, जिसमें आईं 50 से अधिक शिकायतों पर कार्रवाई की गई है. क्राइम ब्रांच को नार्को हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध परदेशीपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से भांग की तस्करी कर रहे हैं. मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और थाना परदेशीपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश ठाकुर को पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर 2 किलोग्राम सूखी अवैध भांग मिली. आरोपी के दूसरे साथी सुनील के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल जब्त की है.

एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद : इंदौर क्राइम ब्रांच ने बाणगंगा पुलिस के साथ मिलकर 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान से इस ब्राउन शुगर को लेकर इंदौर आ रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले के सूत्र खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details