मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफिया मुक्त प्रदेश: भू-माफियाओं पर नगर निगम और जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी - ACTION ON LAND MAFIA

नगर निगम और पुलिस प्रशासन की भू-माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है. आज भू-माफिया चंपू अजमेरा के अवैध कब्जों पर निगम ने कार्रवाई की. नगर निगम ने अवैध रूप से बनाए जा रहे क्लब हाउस को जमींदोज कर दिया.

action-of-municipal-corporation-and-district-administration-on-land-mafia-continues
भू-माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jan 4, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 1:32 PM IST

इंदौर।नगर निगम और पुलिस प्रशासन की भू-माफियाओं पर कार्रवाई लगातार जारी है. आज भू-माफिया चंपू अजमेरा के अवैध कब्जों पर निगम ने कार्रवाई की. नगर निगम ने अवैध रूप से बनाए जा रहे क्लब हाउस को जमींदोज कर दिया.

भू-माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई

पिपलिया कुमार में बनी द एड्रेस टाउनशिप में निगम ने अवैध निर्माण को ढहा दिया. इस दौरान दो पोकलेन और चार जेसीबी की मदद से क्लब हाउस को ध्वस्त किया गया. हालांकि जिन इमारतों में रहवासी रह रहे थे. उनमें किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. दरअसल चंपू ने यहां बिना अनुमति के एक क्लब हाउस का निर्माण कर लिया था. यहां चंपू ने एक हिस्से में करीब 3000 स्क्वायर फीट पर दो मंजिला पक्का निर्माण कर रखा था. जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया.

बताया जा रहा है कि इस क्लब हाउस को चंपू यहां रहने वाले रहवासियों के लिए डेवलप कर रहा था. चंपू इस क्लब हाउस को सर्व सुविधा युक्त बनाने वाला था. भू-माफिया चंपू अजमेरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि उसकी तलाश में कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उसके घर सहित कई ठिकानों पर दबिश दी थी.

Last Updated : Jan 4, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details