इंदौर।एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर में पिछले 20 दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है और हिस्ट्रीशीटर बदमाश और भू माफियाओं के अवैध निर्माणों को गिराया जा रहा है. गुंडों को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत गुरुवार को भी कार्रवाई जारी रही. इंदौर में गुरुवार को शहर की लेडी डॉन कहीं जाने वाली अलका पति अशोक दीक्षित के मकान पर कार्रवाई की गई. वहीं एक अन्य स्थान पर भी कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने अवैध निर्माण को गिराया.
इंदौर: लेडी डॉन के अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर
इंदौर में नगर निगम ने प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर की लेडी डॉन कही जाने वाली अलका पति अशोक दीक्षित के मकान पर कार्रवाई की. अलका पर इंदौर के द्वारकापुरी थाने पर 12 और उसके पति अशोक पर 18 से अधिक अपराध दर्ज हैं.
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली अलका और उसके पति अशोक पर 12 से अधिक अपराध दर्ज हैं. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के श्री राम नगर में रहने वाले इस दंपत्ति के बारे में कहा जाता है कि यह इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, और अलका दीक्षित को इंदौर का लेडी डॉन भी कहा जाता है. अलका दीक्षित पर पहले भी कई बार पुलिस के साथ मिलीभगत कर मकान पर कब्जे और लोगों को डराने धमकाने के आरोप लग चुके हैं. कार्रवाई के दौरान घर पर एक महिला ने हंगामा भी किया जिसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
पुलिस ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के एक अन्य बदमाश शुभम नेपाली के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की और द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के श्रद्धा सबुरी कॉलोनी में रहने वाले हिस्ट्री शीटर शुभम नेपाली पर 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. कार्रवाई के दौरान यहां भी निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सख्ती दिखा कर पूरी कार्रवाई को किया गया. प्रदेश में शुरू हुए एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर में माफिया राज को खत्म करने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा यह कार्रवाई लगातार की जा रही है.