इंदौर। प्रदेश में चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज नगर निगम के अमले ने द्वारकापुरी थाना के अंतर्गत आने वाले 2 नामचीन गुंडों के बहु मंजिला अवैध निर्माणों को गिराया गया.
गुंडों के अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश रघुवीर के मकान पर जब नगर निगम कार्रवाई करने पहुंचा तो वहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इसके लिए नगर निगम को पांच थानों के बल का सहारा लेना पड़ा. कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का माहौल भी बना. जिसे पुलिस ने सख्ती से नियंत्रित किया. यहां पर नगर निगम ने दो पोकलेन मशीन से बहुमंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया गया.
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के ही एक अन्य गुंडे बबलू उर्फ राकेश मोची के मकान पर रिमूवल की कार्रवाई की गई. इस दौरान यहां पर महिलाओं ने हंगामा भी किया. कार्रवाई के दौरान पड़ोस के मकान में भी नुकसान पहुंचा. जिसे कि निगम अधिकारियों ने ठीक करवाने की बात कही. दरअसल जिस समय नगर निगम मकान को गिराने की कार्रवाई कर रहा था, उसी से लगे दूसरे मकान की छत पर मलबा गिरने के कारण नुकसान हो गया. इसके बाद अधिकारियों ने इलाके के अधिकारियों को बुलाकर मकान पर वापस से चद्दर लगवाने के निर्देश दिए.
इंदौर में एंटी माफिया अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है और अभी तक किसी बड़े नाम पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अब जल्द ही शहर के बड़े अपराधियों पर भी निगम का बुलडोजर चलेगा.