मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुख्यात भू माफिया चंपू अजमेरा पर बाणगंगा पुलिस ने की FIR दर्ज

इंदौर पुलिस लगातार भू माफियाओं पर शिकंजा कस रही रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने कुख्यात भूमाफिया चंपू अजमेरा और उसके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही भूमाफिया चंपू अजमेरा फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में इंदौर पुलिस जुटी हुई है.

action-continues-on-the-land-mafia-in-indore
भूमाफियों के खिलाफ इंदौर पुलिस ने दर्ज किए केस

By

Published : Dec 29, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:50 PM IST


इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले निर्देशों के बाद से लगातार इंदौर पुलिस भू माफियाओं को चिन्हित कर रही है और उन पर कार्रवाई भी कर रही है. वहीं इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने कुख्यात भूमाफिया चंपू अजमेरा सहित उसके तीन अन्य साथियों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

भू माफियों के खिलाफ इंदौर पुलिस ने दर्ज किए केस
बता दें कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में किसी कॉलोनी के एवज में भूमाफिया चंपू अजमेरा और उसके साथियों ने पैसा ले लिया था और उसके बाद उन्होंने फरियादी को पैसा नहीं लौटाया, जिसकी शिकायत काफी दिनों से शिकायतकर्ता थाने में कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर भूमाफिया चंपू अजमेरा चिराग शाह और उसके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही चंपू अजमेरा और उसके साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में इंदौर पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान भी चला रही है. चंपू अजमेरा और उसके अन्य साथियों के खिलाफ इंदौर के बाणगंगा थाने में 2 प्रकरण दर्ज हुए हैं. वही लसूडिया, पलासिया, कनाड़िया और अन्य थानों में भी धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुए हैं. भूमाफिया चंपू अजमेरा ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है.
Last Updated : Dec 29, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details