इंदौर। मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. कच्ची शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले महुआ लहान की बिक्री पर रोक लगाई जा रही है. इसी को लेकर आबकारी और राजस्व विभाग की टीम ने महू तहसील में लगभग 7 दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान महुआ लहान की बिक्री बंद करने के निर्देश दिए गए. साथ ही आगामी आदेश तक सामग्री को सील कर दिया गया है.
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट, 7 दुकानों पर की गई कार्रवाई - राजस्व विभाग
मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद आबकारी और राजस्व विभाग की टीम ने लगभग 7 दुकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान महुआ लहान की बिक्री बंद करने के निर्देश दिए गए.
दुकानों पर कार्रवाई
आबकारी अधिकारी मनीष राठौर ने बताया कि प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. क्षेत्र में अवैध शराब और महुआ लहान बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिकारी सहित तहसीलदार आनंद मालवीय मौजूद रहे.