इंदौर। प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन के आधार पर जिलों को बांटा गया है. जिसमें इंदौर की लाखों की आबादी रेड जोन के घेरे में है. लिहाजा यहां लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. ऐसा ही नजारा शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां कुछ युवक सड़कों पर घूमते नजर आए. जिनसे पुलिस ने सजा के तौर पर योग करवाया और घरों से ना निकलने की हिदायत दी.
लॉकडाउन 3.0 में पुलिस सख्त, उल्लंघन करने वालों से कराया योग - corona virus indore
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में कुछ लोग लॉकडाउन के बावजदू बेवजह ही घूमते नजर आए. जिनसे पुलिस ने सजा के तौर पर योग कराया और घरों में रहने की हिदायत दी.
लॉकडाउन का उल्लंघन
बता दें शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिन जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शहर में अब तक 1611 मरीज कोरोना की जद में आ चुके हैं. जिसमें से करीब 362 लोग ठीक हो चुके हैं.