इंदौर। नगर निगम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर निगमायुक्त ने कार्रवाई की है. यह कर्मचारी नगर निगम से जुड़ी जनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे थे, लगातार चेतावनी के बावजूद जब समय अवधि में काम पूरा नहीं किया गया, तो निगमायुक्त ने 4 कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हाजिरी मुक्त कर दिया है.
इंदौर शहर में कोरोना वायरस के बीच राहत कार्यों में जुटी नगर पालिका निगम के अधिकारी जन समस्याओं के प्रति गंभीर हो गए हैं. यही कारण है कि 311 एप के माध्यम से आई शिकायतों का समय पर निर्धारण नहीं करने पर निगमायुक्त ने 4 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर इन चार कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है, इन्हें हाजिरी मुक्त करने के साथ ही सस्पेंड करने की प्रक्रिया भी की जा रही है.
लापरवाही बरतने वाले नगर निगम के 4 कर्मचारियों पर गिरी गाज, जनता की समस्याओं को कर रहे थे नजरअंदाज - निगमायुक्त प्रतिभा पाल
इंदौर नगर निगम से जुड़ी जनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं देने वाले 4 कर्मचारियों पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कार्रवाई करते हुए हाजिरी मुक्त कर दिया है.
साथ ही निगमायुक्त ने सख्त हिदायत भी दी है कि नगर निगम को किसी भी माध्यम से आने वाली जन समस्या का निर्धारित समय में निराकरण होना चाहिए. यदि कोई जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता दिखाता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. निगमायुक्त के इस रवैया के बाद एक बार फिर से कर्मचारी समय से सभी शिकायतों को पूरा करने में लग गए हैं.
इंदौर नगर निगम में आम जनता की समस्याओं को समय पर हल करने के लिए 311 एप बनाया है. इस ऐप में हर काम को करने की समय सीमा पहले से निर्धारित है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिलहाल इस एप पर आ रही शिकायतों की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई थी. जिसके बाद निगमायुक्त ने कर्मचारियों पर सीधे कार्रवाई की है.