मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसिड अटैक पीड़िता ने आखों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांगी मदद - इंदौर ब्रेकिंग न्यूज

इंदौर में एसिड अटैक पीड़िता ने आंखों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि इलाज में 10 लाख रुपए खर्च हो चुके है, आगे के इलाज के लिए 75 हजार रुपए की जरुरत है, यदि पैसे नहीं मिले तो आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली जाएगी.

acid attack victim
एसिड अटैक पीड़िता

By

Published : Aug 7, 2021, 11:03 PM IST

इंदौर। पिछले दिनों एक युवक ने युवती पर एसिड फेंक दिया था. युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, लेकिन एसिड अटैक के कारण पीड़ित युवती की दोनों आंखें खराब हो गई. अब पीड़िता इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रही है. पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मदद की गुहार लगाई है.

आंखों के इलाज में आएगा 75 हजार रुपए खर्च

दरअसल एसिड अटैक पीड़िता की एक आंख पूरी तरह खराब हो चुकी है. वहीं दूसरी आंख से भी सिर्फ 10 प्रतिशत ही दिखाई दे रहा है. डॉक्टरों ने पीड़िता को जल्द से जल्द इलाज के लिए कहा है. डॉक्टरों का कहना है कि इलाज में 75 हजार रुपए का खर्चा आएगा. जिसके लिए युवती के पास पैसे नहीं है. जिसके चलते युवती इलाज के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रही है.

acid attack पीड़िताओं से मिलने पहुंची कांग्रेस नेता, आरोपी को फांसी देने की मांग

फोक डांस करती थी युवती, अमेरिका में था प्रोग्राम

पीड़िता राजस्थानी फोक डांस करती थी. देश के अलग-अलग शहरों में उसके कार्यक्रम होते थे. जिस वक्त सिरफिरे आशिक ने उसके ऊपर एसिड फेंका था, उसके अगले दिन वह मथुरा के एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलने वाली थी. अगले 2 महीने बाद अमेरिका में प्रोग्राम करने जाने वाली थी.

घटना के बाद से मदद के लिए भटक रही पीड़िता

24 साल की पीड़िता अपनी जिंदगी में रोशनी के लिए भटक रही है. उम्मीद है कि सरकार उसकी जिंदगी में रोशनी जरूर लाएगी. फिलहाल एक आंख प्लास्टिक की है और दूसरी आंख से लगभग दिखना बंद हो चुका है. जल्द उसकी आंखों का इलाज नहीं किया, तो पूरी तरीके से आंखों की रोशनी में चली जाएगी.

acid attack: बदला लेने के लिए के लिए युवक पर एसिड से हमला

कई हॉस्पिटल में इलाज के बाद भी नहीं हुई ठीक

पीड़िता ने बताया 3 सालों में कई अस्पतालों में इलाज करवा चुकी है. इलाज में 10 लाख रुपए भी खर्च हो चुके हैं. सरकार की तरफ से उसे 1 लाख का आर्थिक मदद मिली था. पीड़िता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मामा अपने प्रदेश की भांजी का इलाज कराएं. वह अपने पैरों पर खड़े करने के लिए भी उसके लिए कोई व्यवस्था भी सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details