इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत शालीमार टाउनशिप में एक महिला की उसके प्रेमी ने कैची मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने देर रात आरोपी सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि, शालीमार टाउनशिप में एक महिला को कैची मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने देर रात आरोपी शुभम सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शुभम ने पुलिस को बताया कि वह महिला से प्रेम करता था. कल भी उसे मुलाकात करने के लिए बुलाया था. इस दौरान उसने कहा कि वह अपने पति को छोड़ दें, वह मेरे साथ रहे, लेकिन इस बात का महिला ने विरोध किया. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. देखते ही दखते विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी कैची मारकर हत्या कर दी. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने देर रात तक पूरे मामले में सर्चिंग अभियान चलाया, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की जान पहचान शादी के पहले से शुभम से हुई थी और शादी के बाद भी दोनों की लगातार बातचीत चल रही थी. शुभम अपने दो अन्य साथियों के साथ महिला से मुलाकात करने के लिए यहां पर आया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते उसने महिला पर कैची से हमला कर दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अपनी जान बचाकर पास में ही मौजूद दुकान के वहां पर जाकर गिर गई. बता दें कि, घटना के दौरान महिला की 7 साल की बेटी भी उसके साथ में थी.
लॉकडाउन के दौरान छोड़ा था मृतक महिला ने घर