मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी में युवक की हत्या करने वाले आरोपी बेनकाब, पांच गिरफ्तार - सिर कुचलकर हत्या

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने वाले आरोपियों के नकाब से पर्दा उठ गया है. पुलिस ने हत्या में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के आरोपी बेनकाब

By

Published : Oct 13, 2019, 4:02 AM IST

इंदौर। पुलिस ने एक छात्र की हत्या करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के लाबरिया भेरू के कस्तूर टाकीज के पास बाइक सवार युवक पर चाकू और पत्थर से हमला कर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया हैं.

युवक की हत्या करने वाले आरोपी बेनकाब

सीएसपी ने बताया कि सोनू चौधरी और राहुल बैरागी में किसी बाद को लेकर गरबा में विवाद हुआ था. जिसके बाद सभी लोग बातचीत करने के लिए लाबरिया भेरू स्थित कस्तूर टॉकेज के पास दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और उसके बाद हर्ष पाठक `को आरोपियों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ चाकुओं से कई वार किये. इसके बाद आरोपियों ने युवक का पत्थर से सिर कुचल दिया. जिसके कारण हर्ष की मोके पर ही मोत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि हत्या में शामिल एक आरोपी पर पहले से ही मामलें दर्ज हैं.

क्या था मामला

इंदौर के छतरीपूरा थाना क्षेत्र के लाबरिया भेरू स्थित कस्तूर टाकीज के पास कुछ युवकों ने बाइक सवार पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.

फिलहाल पुलिस ने हत्या कांड के आरोपी को पकड़ कर कोर्ट में पेश कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details