इंदौर।तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने अवैध हथियारों के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने दिल्ली और सीहोर के साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में अवैध हथियार (Illegal Weapons) बेचे हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के बैंक अकाउंट के साथ ही अलग-अलग सोर्स भी खंगाले जा रहे हैं.
दरअसल तेजाजी नगर पुलिस को अवैध हथियार रखने के मामले में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन बदमाश चमन शर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर और उत्तम भारती को गिरफ्तार किया. आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके पास से 4 देसी पिस्टल और 6 पिस्टल मिली. आरोपियों के पास से पुलिस को 6 जिंदा कारतूस भी मिले है.
खरगोन से खरीदे अवैध हथियार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इन अवैध हथियारों को खरगोन के गौगांव जिला के सिकलीगर नानक छाबड़ा, अजय छाबड़ा, महिपाल उर्फ गांजा और बादाम सिंह से खरीदे है. आरोपियों ने 8 हजार रुपए में अवैध पिस्टल खरीदते हैं. इसके बाद वह इन अवैध हथियारों को देश के अलग-अलग शहरों में 25 हजार तक बेच देते है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
बेतवा नदी में 'जल सत्याग्रह', छात्रों ने होस्टल खोलने की मांग की, प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए