मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन से अवैध हथियार खरीदकर देशभर में बेचते थे आरोपी, पुलिस ने पूरे गिरोह का किया पर्दाफाश - ETV bharat News

अवैध हथियारों के मामले में इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को इंदौर और चार आरोपियों को खरगोन से गिरफ्तार किया है. इंदौर में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खरगोन के आरोपियों से पिस्तल खरीदी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने खरगोन से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested accused
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2021, 9:44 PM IST

इंदौर।तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने अवैध हथियारों के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने दिल्ली और सीहोर के साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में अवैध हथियार (Illegal Weapons) बेचे हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के बैंक अकाउंट के साथ ही अलग-अलग सोर्स भी खंगाले जा रहे हैं.

दरअसल तेजाजी नगर पुलिस को अवैध हथियार रखने के मामले में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन बदमाश चमन शर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर और उत्तम भारती को गिरफ्तार किया. आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके पास से 4 देसी पिस्टल और 6 पिस्टल मिली. आरोपियों के पास से पुलिस को 6 जिंदा कारतूस भी मिले है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

खरगोन से खरीदे अवैध हथियार

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इन अवैध हथियारों को खरगोन के गौगांव जिला के सिकलीगर नानक छाबड़ा, अजय छाबड़ा, महिपाल उर्फ गांजा और बादाम सिंह से खरीदे है. आरोपियों ने 8 हजार रुपए में अवैध पिस्टल खरीदते हैं. इसके बाद वह इन अवैध हथियारों को देश के अलग-अलग शहरों में 25 हजार तक बेच देते है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बेतवा नदी में 'जल सत्याग्रह', छात्रों ने होस्टल खोलने की मांग की, प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों में भी पिस्टल की सप्लाई की है. जो भी पिस्टल खरिदते थे उनसे अकाउंट में पहले पैसे डलवा लेते थे. आरोपियों के कई बैंक में अकाउंट मिलने की जानकारी मिली.

10 पिस्टल और कारतूस बरामद

पुलिस के आरोपियों के पास से 4 देसी पिस्टल और 6 पिस्टल मिली है. इनके पास से छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने अलग-अलग राज्यों में तकरीबन 50 से अधिक अवैध हथियार सप्लाई किए हैं. जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस दिल्ली में किन लोगों को हथियार सप्लाई किए थे इसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

शादी के बाद पत्नी की कौन-सी जरूरत नहीं हुई पूरी, जो उसने पति के खिलाफ कर दिया केस

तेजाजी नगर पुलिस को सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध हथियार ले जा रहे है. सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि पिस्टल खरगोन के लोगों से ली है. इस आधार पर पुलिस ने दबिश देकर खरगोन के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

- शशिकांत कनकने, एडिशनल एसपी, इंदौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details