इंदौर। पुलिस लगातार एडवाइजरी फर्म (advisory firm) के खिलाफ अभियान चला रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर की एसआईटी की टीम ने एक फर्जी एडवाइजरी कंपनी संचालित करने वाले आरोपी पंकज खानचंदानी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एसआईटी और पुलिस को शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसआईटी के द्वारा देर रात छापेमारी कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज खानचंदानी को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से लाखों रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
पौने तीन करोड़ की ठगी के आरोप
इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस और एसआईटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज खानचंदानी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने निवेश करने के बात पर सीएमओ ओम प्रकाश से 50 लाख ठगे हैं. वहीं इस पूरे मामले में लगातार जांच पड़ताल की जा रही है और जांच पड़ताल में एसआईटी द्वारा बैंक स्टेट बैंक भी निकाला. जिसमें इस तरह की बातों का जिक्र हुआ है. इस बात की जानकारी बैंक स्टेट के माध्यम से हाथ लगी है कि आरोपी के द्वारा 11 निवेशकों से पौने तीन करोड़ रुपए की ठगी के आरोप है. इस पूरे मामले में आरोपी पंकज खानचंदानी के साथ में प्रोफेसर अभय और नौकर योगेश का नाम भी सामने आया है. आरोपी पंकज खानचंदानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
MP में प्री-मॉनसून की दस्तक, 12 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश
शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
पकड़ा गया आरोपी पंकज खानचंदानी के बारे में एसआईटी और विजयनगर पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि वह पहले कॉल सेंटर में नौकरी करता था वहां से विभिन्न तरह से जिस तरह से ठगी की जाती है. उसने वहीं पर कई तरह के दांव पेंच सीखे. उसके बाद खुद ने ही फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोल दी और उस कंपनी के माध्यम से लोगों को निवेश की सलाह देना शुरू करने लगा. कम समय में ही उसने कई लोगों से इस तरह से अपनी कंपनी में करोड़ों रुपए निवेश के नाम पर ठग लिया है. आरोपी के द्वारा एबी रोड स्थित सफायर हाउस में कैपिटल शेयर रिसर्च एडवाइजरी के नाम से एक अवैध एडवाइजरी कंपनी खोली थी और इसी कंपनी के माध्यम से वह धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहा था वही पंकज खानचंदानी के साथ एक प्रोफेसर अभय जोकि बड़वाह कॉलेज में प्रोफेसर है, वह जुड़ा हुआ है. नौकर योगेश भी इस पूरे मामले में पंकज की मदद करते थे. इस केस में एक पुलिसकर्मी महेंद्र की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
11 लोगों ने की थी शिकायत
आरोपी पंकज खानचंदानी की शिकायत कई लोगों ने की है. वहीं आरोपी ने भी पुलिस पूछताछ में कई लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है. उसने अभी तक अपनी फर्जी एडवाइजरी कंपनी में प्रशांत पाल से 43 लाख रुपए, अजय सोनी से 12 लाख रुपए, मनोज जोशी से 25 लाख रुपए नरेंद्र जैन पर 40 लाख रुपए, प्रफुल्ल सोनकवड़े से 10 लाख रुपए, हातिम से 10 लाख, डॉ. अरविंद से 35 लाख रुपए, ओम परमार से 50 लाख, सरदार पटेल से 12 लाख रुपए, मोहन वर्मा से 30लाख रूपए, राजेश वर्मा से 350 लाख रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी ने इन सब फरियादियों को यह आश्वासन दिया था कि उनका पैसा डबल कर देंगे.
छापेमारी में नकद रुपये और गाड़ी की जब्त
आरोपी के बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना लगी कि वह अपने घर में मौजूद है तो पुलिस ने देर रात आरोपी के घर पर दबिश दी और आरोपी पंकज खानचंदानी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक कार लैपटॉप, मोबाइल सहित 9 लाख 49 लाख से अधिक की नगद राशि जब्त की है. इस केस में उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जांच पड़ताल की जा रही है और काफी बारीकी से उससे भी पूछताछ की जा रही है जल्दी ही कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है.