इंदौर। जिला अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. बीते साल 25 अक्टूबर को आरोपी चार साल की मासूम को कोचिंग से घर ले गया, जहां मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी.
चार साल की मासूम की रेप के बाद हत्या करने वाले वहशी को फांसी की सजा - faasi
इंदौर जिला अदालत ने चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी ने बीते साल बच्ची को कोचिंग से उठाकर अपने घर ले गया था, जहां उसने घटना को अंजाम दिया था.
पिछले साल 25 अक्टूबर को द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में रहने चार वर्षीय मासूम को पास में ही रहने वाला युवक हनी अटवाल कोचिंग से लेकर चला गया था और बच्ची से दुष्कर्म के बाद बेरहमी से उसका कत्ल कर शव को एमजी रोड थाना क्षेत्र के शिवाजी मार्केट में फेंक दिया था.
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था. करीब साल भर मामला अदालत में चलने के बाद अदालत ने आरोपी को फांसी की सजा मुकर्रर की. इस मामले में पुलिस ने 36 से अधिक गवाहों को पेश किया था.