इंदौर।जिले में महिला संबंधी अपराधों के ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं. कनाडिया इलाके से बदमाशों ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़ोस में रहने वाला बंटी नाम का युवक बहला फुसला कर नाबालिग को अपने साथ ले गया है. पुलिस ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर नाबालिग को सकुशल परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने पाया कि आरोपी ने बच्ची के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण की धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार किया, और न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.