इंदौर। इंदौर की नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया पर परेशान करने वाले युवक को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने भाई के मोबाइल से बीते 2 माहीनों से नाबालिग को परेशान कर रहा था. जिसे लेकर इंदौर के राव थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
नाबालिग को सोशल मीडिया पर परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज - इंदौर
इंदौर की एक नाबालिग को सोशल मीडिया पर परेशान करने वाले आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ सहित पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
नाबालिग को सोशल मीडिया पर परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाला दिव्यांग युवक महावीर परमार अपने भाई अजय के मोबाइल से इंदौर के राव थाना अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की को दो महीने से सोशल मीडिया पर मेसेज कर परेशान कर रहा था.
नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्वालियर के गोल पहाड़िया निवासी दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 5:55 AM IST