मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी आरटीओ अधिकारी बन लोगों को ठगने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

इंदौर में फर्जी आरटीओ और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पूछताछ में कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं.

accuse arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2020, 9:15 PM IST

इंदौर।डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा महू एडिशनल एसपी अमित तोलानी को दिशा निर्देश दिए गए कि फर्जी आरटीओ और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों की सूचना मिल रही है. महू एडिशनल एसपी अमित तोलानी द्वारा सभी थानों पर इसकी सूचना दी.

एडिशनल एसपी के निर्देश के बाद किशनगंज पुलिस ने फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बाहरी राज्यों से रजिस्टर्ड वाहनों को रोककर अवैध वसूली करते थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों से पूछताछ कर और भी कई खुलासे कर सकती है.

बता दें फर्जी आरटीओ और धोखाधड़ी के मामले सामने आने पर ये कार्रवाई की गयी है. फर्जी आरटीओ और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आ रहे थे. जिसपर डीआईजी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details