इंदौर।डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा महू एडिशनल एसपी अमित तोलानी को दिशा निर्देश दिए गए कि फर्जी आरटीओ और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों की सूचना मिल रही है. महू एडिशनल एसपी अमित तोलानी द्वारा सभी थानों पर इसकी सूचना दी.
फर्जी आरटीओ अधिकारी बन लोगों को ठगने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इंदौर में फर्जी आरटीओ और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पूछताछ में कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं.
एडिशनल एसपी के निर्देश के बाद किशनगंज पुलिस ने फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बाहरी राज्यों से रजिस्टर्ड वाहनों को रोककर अवैध वसूली करते थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों से पूछताछ कर और भी कई खुलासे कर सकती है.
बता दें फर्जी आरटीओ और धोखाधड़ी के मामले सामने आने पर ये कार्रवाई की गयी है. फर्जी आरटीओ और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आ रहे थे. जिसपर डीआईजी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे.