मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुंडे मुख्तियार के घर पर चला बुल्डोजर, 20 अवैध मकानों को निगम अमले ने किया ध्वस्त - इंदौर न्यूज

निगम के अमले ने राधिका कुंज कालोनी के ग्रीन बेल्ट में बने भूमाफिया मुख्तियार के अवैध निर्माण ध्वस्त किए हैं. निगम ने भूमाफिया मुख्तियार के 2 निर्माणाधीन मकानों सहित लगभग 20 अवैध निर्माण के खिलाफ रिमूवल की कार्रवाई शुरु की थी.

निगम अमले ने गुंडे मुख्तियार के घर पर चलाया बुल्डोजर

By

Published : Aug 10, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 11:28 AM IST

इंदौर। शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ शुरू हुए रिमूवल अभियान के चलते आज नगर निगम के अमले ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई की. निगम के अमले ने राधिका कुंज कालोनी के ग्रीन बेल्ट में बने भूमाफिया मुख्तियार के अवैध निर्माण ध्वस्त किए हैं. बताया जा रहा है यहां अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ भी रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी क्योकि अधिकांश मकान ग्रीन बेल्ट पर बने हुए हैं.

निगम अमले ने गुंडे मुख्तियार के घर पर चलाया बुल्डोजर

दरअसल, आज सुबह 7 बजे से भूमाफिया मुख्तियार के 2 निर्माणाधीन मकानों सहित लगभग 20 अवैध निर्माण के खिलाफ रिमूवल की कार्रवाई शुरु की थी. हालांकि पहले दिन मुख्तियार के घर ही ध्वस्त किए जा सके. नगर निगम की उक्त कार्रवाई जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से की गई. कार्रवाई के दौरान निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह झोनल अधिकारी जोन क्रमांक 8 उमेश पाटीदार सहित जिला प्रशासन पुलिस और निगम के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

गौरतलब है राधिका कुंज कालोनी पूरी तरह ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बसी है यहां पर सभी मकान दुकानें शो रूम अवैध बने हैं लेकिन अभी निगम ने सिर्फ भूमाफिया मुख्तियार के अवैध निर्माण ही तोड़े हैं. वहीं बीते दिनों एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई और घिनौना काम कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने गुंडे मुख्तियार को रिमांड पर लिया था. इसके साथ ही भूमाफिया मुख्तियार पर अपहरण, धोखाधड़ी, मारपीट सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details