इंदौर।कॉलेज छात्रा ने राजेंद्र नगर थाने में साथी छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है, जिसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. छात्रा ने बताया कि युवक ने बलात्कार करने के बाद धमकी भी दी की वो इसके बारे में किसी को नहीं बताए.
छात्रा से परिचित ने किया दुष्कर्म, पिता को ब्लड देने की मजबूरी का उठाया फायदा - accused molested his friend indore
राजेंद्र नगर पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
![छात्रा से परिचित ने किया दुष्कर्म, पिता को ब्लड देने की मजबूरी का उठाया फायदा accused molested his friend on pretext of giving blood](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8654607-thumbnail-3x2-ind-rape.jpg)
छात्रा के पिता गंभीर बीमारी के चलते इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिन्हें खून की भी आवश्यकता है तो छात्रा ने अपने एक परिचित से खून की आवश्यकता के लिए गुहार लगाई. इसी मजबूरी का फायदा उठाकर छात्रा का उसके ही एक परिचित युवक ने दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे एमवाय हॉस्पिटल में लाकर छोड़ दिया.
छात्रा ने अपने साथ हुई आप बीती की घटना उसने पहले अपने परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनों के साथ उसने राजेंद्र नगर थाने पर जाकर पूरे मामले की शिकायत की है. राजेन्द्र नगर पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.