मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड: मामले में फरार चल रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल - crime news in indore

जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत के मामले में एक बार संचालक की थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.मृतक आरोपी के परिजनों का आरोप है पुलिस की प्रताड़ना से आरोपी राहुल की मौत हो गई. मृतक पर 11 मामले दर्ज थे. एरोड्रम पुलिस ने नकली शराब के मामले में दो बार संचालको के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था.जिसमें एक की मौत हो चुकी है.

dead rahul
मृतक राहुल

By

Published : Jul 31, 2021, 1:07 PM IST

इंदौर(Indore)। एरोड्रम थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई थी.पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है .तो वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए बार संचालक और अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है .जिनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तो कुछ लोग लगातार फरार चल रहे हैं. उन्हीं में से एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक पर कुल 11 मामले दर्ज थे. पूरे ही मामले में मृतक के परिवार ने पुलिस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.

जहरीली शराब पीने से 5 की मौत

बता दे एरोड्रम पुलिस ने नकली शराब के मामले में दो बार संचालको के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में फरार चल रहा आरोपी राहुल अचानक द्वारकापुरी थाने पहुंचा. थाने पर ही युवक की तबीयत खराब होने लगी तो उसे इलाज के लिए चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के आरोपी की मौत हो गई.परिजनों ने मृतक की मौत के बाद कई गंभीर आरोप पुलिस पर लगाए.

इंदौर गोलीकांड का आरोपी चिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ का पुलिस ने तीसरी बार मांगा रिमांड, बार संचालकों पर भी गिरी गाज

परिजनों ने यह लगाए आरोप

मृतक राहुल के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल के पिता की हार्टअटैक के कारण कुछ दिनों पहले ही मौत हुई थी और उस पर एक के बाद एक पुलिस के द्वारा कई प्रकरण दर्ज कर लिए गए थे.जिसके कारण उसने अवैध शराब का काम पूरी तरीके से बंद कर दिया था. लेकिन अचानक से द्वारकापुरी पुलिस घर पर आई और घर में मौजूद महिलाओं से अभद्रता करते हुए राहुल के बारे में पूछताछ की जाने लगी. जिस समय द्वारकापूरी पुलिस राहुल के घर पहुंची थी तो राहुल अपने पिता के अस्थि संचय के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए खेड़ीघाट गया हुआ था. जब वह घर पर आया तो थाने पर पहुंचा और जिस तरह से पुलिस ने उसके परिवार के साथ अभद्रता की थी तो वह काफी डिप्रेशन में था. थाने में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. तबीयत खराब होने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जिस दौरान उसकी मौत हो गई परिजनों का कहना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.


मृतक पर अलग -अलग थानों में 11 अपराध दर्ज थे

बता दे मृतक राहुल पर इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर तकरीबन 11 अपराध दर्ज है. जिसमें से अधिकतर अपराध आबकारी एक्ट के तहत ही दर्ज है और उसके चंदन नगर अन्नपूर्णा ,राजेन्द्र नगर और एरोड्रम में 11 अपराध दर्ज है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details