इंदौर।महू के मानपुर थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा था. इनके पास से धारदार हथियार बरामद किए गए थे. इस मामले में दो आरोपी फरार थे. इन्हीं में से एक आरोपी अर्जुन पिता देवकरण को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था. शनिवार सुबह अर्जुन की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस थाने में हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की हिरासत के दौरान अर्जुन की मौत हुई है. उसकी जमकर पिटाई की गई.
लूट की साजिश रचते पकड़े थे 4 आरोपी :थाना मानपुर पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया था कि गुरुवार देर रात लेबर रोड पर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर लूट साजिश रचते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार हैं. फरार आरोपी अर्जुन को शुक्रवार शाम पुलिस ने पकड़ा. वहीं शनिवार को सुबह अर्जुन की मौत की खबर सामने आई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट से अर्जुन की मौत हुई है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस जब अर्जुन को पकड़ने उनके घर आई थी. इस दौरान परिजनों के साथ भी मारपीट की गई.