मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कीपैड मोबाइल नम्बर पर मुंबई में चल रहा था व्हाट्सअप, आरोपी ने लाखों ठगे

इंदौर की रहने वाली महिला का कीपैड मोबाइल नंबर को किसी तरह से हैक कर मुंबई में बैठे शख्स ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने महिल के नंबर के आधार पर लाखों रुपये ऐंठ लिए.

crime in indore
इंदौर में क्राइम

By

Published : Aug 7, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 9:42 PM IST

इंदौर। शहर के रहने वाले दंपति का कीपैड मोबाइल नंबर पर मुंबई में व्हाट्सएप पर चल रहा था. उस व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से कई तरह की ठगी की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया. इसके बाद लोगों ने नंबर से संपर्क किया तो इंदौर में रहने वाली महिला को पूरे मामले की जानकारी लगी. फिलहाल दंपति ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

मुंबई में बैठकर कर रहा था ऑपरेट
महिला के मोबाइल नबर को हैक कर एक बदमाश मुंबई में बैठकर लोन देने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ कर ठगी कर रहा था. जब महिला को लोगों के फोन आने लगे, तो महिला कुछ समझ नहीं पाई. जब लोगों ने महिला के पति के नंबर पर ट्रांसफर की गई रकम के मैसेज भेजे तो मामला समझ आया. महिला ने पति के साथ एडिशनल एसपी के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ठगी करने वाले बदमाश की जांच पड़ताल में जुट गई है.

MP के 'डब्बू अंकल' हुए 1 लाख की ठगी के शिकार, गोविंदा के गाने पर डांस करके हुए थे फेमस

पूरे ही मामले में फरियादी ने पुलिस को शिकायत की है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. इंदौर में यह पहला मामला आया है कि किसी कीपैड मोबाइल का नंबर हैकर व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया हो. पुलिस के लिए भी यह अनोखा मामला है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details